वरिष्ठ इनेलो नेत्री कांता चौटाला ने गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर माथा टेका, सभी को प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी, गुरुद्वारा कमेटी ने डबवाली के गोल चौक का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम से रखने की मांग उठाई

डबवाली-वरिष्ठ इनेलो नेत्री कांता चौटाला शुक्रवार को डबवाली शहर में अनेक कार्यक्रमों भाग लेते हुए लोगों से रुबरू हुई। उन्होंने सब्जी मंडी क्षेत्र में श्री कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर माथा टेका व सभी को गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मलकीत सिंह खालसा व अन्य पदाधिकारियों ने गुरुद्वारा कमेटी की ओर से कांता चौटाला को सिरोपा भेंट किया। उन्होंने कमेटी की ओर से कांता चौटाला व नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा के समक्ष मांग रखी कि डबवाली के गोल चौक का नाम श्री गुरुनानक देव जी के नाम से रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए खर्चा भी गुरुघर की ओर से करने के लिए तैयार हैं। इस पर कांता चौटाला ने चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा से बात की जिसके बाद टेकचंद छाबड़ा ने विश्वास दिलाया कि इस बाबत रेजुलेशन डाल कर जल्द ही सरकार को भेज दिया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर संदीप चौधरी, अजनीश कनेडी, मलकीत सिंह सरां, भोला सिंह मांगेआना, पवन बांसल, साहिल गर्ग, जसविंद्र सिंह खालसा, कर्मजीत मसौन, वेद प्रकाश वाल्मीकि, हरमन, महिला विंग से मनजीत कौर, आशा वाल्मीकि व अन्य कार्यकर्ता साथ थे।
यह जानकारी देते हुए प्रैस प्रवक्ता सुखविंद्र सूर्या ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के बाद कांता चौटाला ने मनी राम सोनी गंगा वाले के पोते के विवाह समारोह में रीगल पैलेस में पहुंचकर परिवार को बधाई दी व जलपान ग्रहण किया। फिर वरच्युस क्लब द्वारा वरच्युस भवन में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ करवाया व बच्चों को पुरस्कार भी दिए। इस मौके पर क्लब प्रधान हरदेव गोरखी व संजीव शाद ने कांता चौटाला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई