हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने गोरीवाला में सरकारी सेल्स सेंटर का उद्घाटन

डबवाली, हरियाणा के किसानों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, हरियाणा बीज विकास निगम ने गोरीवाला गांव में एक नया सरकारी सेल्स सेंटर खोला है। शुक्रवार को इस सेंटर का शुभारंभ निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर गोरीवाला और आसपास के गांवों के किसानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सेंटर के उद्घाटन का स्वागत किया और मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि अब किसानों को अच्छे बीज के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इस सेल्स सेंटर पर उन्हें कम दाम में उच्च क्वालिटी के बीज उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी फसल की पैदावार में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि किसानों की आमदनी बढ़ाई जाए और इस दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज कम कीमत पर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए हैं।

किसानों के लिए घर के पास बीज की सुविधा

देव कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, राज्य के विभिन्न गांवों में सेल्स सेंटर खोलने का उद्देश्य किसानों को उनके नजदीक ही अच्छी क्वालिटी के बीज प्रदान करना है। इससे उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे आसानी से सेंटर से बीज खरीद सकते हैं। चेयरमैन शर्मा ने बताया कि वे लगातार प्रयासरत हैं कि सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, सिरसा जिले के अन्य गांवों में भी जल्द ही नए सेल्स सेंटर खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर बीज निगम के अधिकारी बजरंग लाल ने भरोसा दिलाया कि किसानों को बीज की कोई कमी नहीं होगी और उनकी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। उद्घाटन के पहले दिन ही सेंटर पर बड़ी संख्या में किसानों ने बीज खरीदे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष जसवंत जाखड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमी लाल, मंडल अध्यक्ष डबवाली सतीश गर्ग, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र बर्तन वाले, जगदीश माहर, विनोद सीलन, भूप सिंह, लीलाधर जोशी, करणी सिंह, धीरज महारुद्रा, कृष्ण जोशी, रवि देवरथ, जगदीश शर्मा, रवि गंगा, सोनू सिंगला सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई