सामाजिक संस्था 'सुरक्षा' द्वारा जरुरतमंद लोगों में वितरित किए गए कपड़े व कंबल

डबवाली-महिलाओं द्वारा संचालित सामाजिक संस्था 'सुरक्षा' के तत्वावधान में पीएनबी रेलवे फाटक के नजदीक स्थित लेबर यूनियन में कपड़ों का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए रेखा मेहता ने बताया कि संस्था द्वारा स्थापित 'क्लॉथ एवं बुक बैंक' में लोगों का बहुत सहयोग प्राप्त हो रहा है। पिछले दिनों में जो भी कपड़े यहां पर आए उन्हें साफ एवं इस्त्री करवा कर जरुरतमंद लोगों में बांटा गया है। इसके अलावा आगामी सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़ों के साथ कंबल भी बांटे गए। साफ सुथरे कपड़े एवं कंबल पाकर जरुरतमंद लोग भी बहुत प्रसन्न हुए। सुरक्षा टीम की ओर से उनके साथ सुपर्णा चुघ, पूजा अरोड़ा व श्वेता मैहता भी उपस्थित थे। कपड़े बांटने के कार्य में प्रथम अरोड़ा, सन्नी सिंह व लक्की शर्मा ने सहयोग किया।
रेखा मैहता ने बताया कि 'क्लॉथ एवं बुक बैंक' का संचालन राम नगर कॉलोनी में स्थित हंपटी-डंपटी स्कूल से किया जाता है। अगर किसी के पास अच्छी हालत में पुराने कपड़े एवं विभिन्न कक्षाओं व सामान्य ज्ञान की पुरानी किताबें पड़ी हैं तो वह भी हंपटी डंपटी स्कूल में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक जमा करवाई जा सकती है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई