विधायक आदित्य देवीलाल ने दुकानों में आगजनी के कारण हुए नुकसान का लिया जायजा -दुकानदारों को दिलाया विश्वास, मुआवजा दिलाने का करूंगा प्रयास

डबवाली-विधायक आदित्य देवीलाल ने आज शनिवार को न्यू बस स्टैंड रोड क्षेत्र में पहुंचकर उन दुकानों में जाकर नुकसान का जायजा लिया जहां दिवाली की रात आग लग गई थी।इस दौरान वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी भी साथ थे।आदित्य देवीलाल ने हैंडलूम दुकानदार विकास कुमार व खिलौना सामान के दुकानदार सतपाल छाबड़ा से बातचीत करते हुए उनसे आग लगने के कारणों व नुकसान आदि के बारे में विस्तार से जाना। बाद में उन्होंने उपायुक्त सिरसा से फोन पर दुकानदारों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजा देने संबंधी बात की। वहीं, दुकानदारों से कहा कि वे इस बारे प्रशासन के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखकर दें ताकि नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किए जा सके। उन्होंने दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि वे अधिकारियों से मिलकर उन्हें अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर नगर परिषद वाइस चेयरमैन अमन बंसल, पूर्व नप प्रधान आशा बाल्मीकि, पवन बंसल, गुरचरण सिंह, मनजीत एमसी, सतीश सेतिया, हरभगवान मेहता व अन्य कार्यकर्ता साथ थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई