राज्यपाल अभिभाषण पर इनेलो का हमला: किसानों, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए

चंडीगढ़, 13 नवंबर 2024:विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इनेलो नेता आदित्य देवीलाल और अर्जुन चौटाला ने बीजेपी सरकार को डीएपी की कालाबाजारी, लचर स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरा। आदित्य देवीलाल ने कहा कि धान खरीद में नमी के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है, और डीएपी खाद की किल्लत से किसान, बुजुर्ग और बच्चे तक परेशान हैं। उन्होंने कहा, "बच्चों को स्कूल में होना चाहिए, लेकिन वे लाइन में खड़े हैं। बुजुर्गों को घर में आराम करना चाहिए, लेकिन उन्हें भी खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है।"
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए देवीलाल ने कहा कि सिरसा का मेडिकल कॉलेज अभी तक अधूरा है और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है। उन्होंने आरोप लगाया कि लिंग अनुपात में गिरावट और 67% लोगों का बीपीएल श्रेणी में आना राज्य की स्थिति को दिखाता है। खेल नीति में बदलाव के कारण खिलाडियों को अपनी आवाज उठाने के लिए धरना देने की नौबत आ गई है।

अर्जुन चौटाला ने अपने संबोधन में औद्योगिक प्रदूषण के कारण पानी में आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया और मांग की कि जैसे किसानों पर पराली जलाने पर बैन लगाया गया है, वैसे ही प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर भी बैन लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की चार्जशीट सौंपी थी और बीजेपी को इस पर सख्त कार्रवाई कर मिसाल पेश करनी चाहिए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई