नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
डबवाली, 13 नवंबर 2024:
नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आज कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, सिट-स्टैंड, वन लेग रेस, सिंपल रेस और स्पून रेस में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था।
इस खेल प्रतियोगिता को दो स्तरों में विभाजित किया गया। पहले स्तर में एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें सिंपल रेस में तेजस पहले, हनीश दूसरे, कुशल तीसरे और सलोनी को कंसोलेशन प्राइज मिला। फ्रॉग रेस में तेजस पहले, हनीश दूसरे, समर तीसरे और अभी यादव को कंसोलेशन प्राइज दिया गया। इसी तरह सिट-स्टैंड प्रतियोगिता में हनीश पहले, तेजस दूसरे और शालू तीसरे स्थान पर रहे।
दूसरे स्तर की प्रतियोगिताओं में कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों ने भाग लिया। स्पून रेस में आशीष पहले, अवनी दूसरे, मोनिका तीसरे स्थान पर रहे, और रोहित को कंसोलेशन प्राइज मिला। वन लेग रेस में परिणीति पहले, अवनी दूसरे और लवीना तीसरे स्थान पर आईं। म्यूजिकल चेयर में शुभ ने पहला, हर्षित वर्मा ने दूसरा और शिवान्य ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर सभी विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री हरि प्रकाश शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन को दिशा प्रदान करते हैं और बच्चों के बौद्धिक व सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने विजेता बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment