सीआईए डबवाली की अवैध नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,11 किलो 90 ग्राम डोडा चुरा पोस्त सहित एक को धरा

डबवाली 16 दिसम्बर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्दशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे जिला डबवाली में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक आरोपी को 11 किलो 90 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान सोनू कुमार पुत्र सोहनलाल वासी गांव मौजगढ़ के रूप में हुई है ।इस संबंध में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि ASI पाला राम के नेतृत्व में एक टीम बराये गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध मे डबवाली से होते हुए गांव मौजगढ़ से गांव लम्बी की तरफ जा रहे थे कि जब वे गांडी सरकारी सहित गांव मौजगढ़ से लम्बी सड़क पर पहुंचे तो सड़क के पश्चिम दिशा मे वॉलीबॉल ग्राउंड के सामने नजदीक कच्चे रास्ता पर एक नौजवान लड़का सामने से काले रंग की लोअर व कोट पहने हुए अपने दाहिने कन्धे पर एक कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद रखे हुये गाडी की रोशनी मे सामने से आता दिखाई दिया । जो अपने सामने से गांव मौजगढ़ की तरफ से पुलिस की गाडी सरकारी को देखकर एक दम सडक के पश्चिम दिशा मे वॉलीबॉल ग्राउंड के साथ कच्चा रास्ता पर तेज तेज कदमो से चलकर भागने की कोशिश करने लगा । जो ASI ने शक की बिनाह पर गाडी सरकारी को उसी कच्चे रास्ता पर लेकर कुछ ही कदमों पर गाडी सरकारी को रोककर साथी कर्मचारियों सहित नीचे उतर उक्त नौजवान लडके को कट्टा प्लास्टिक सहित काबु करके तलाशी ली तो उसके कब्जे डोडा चुरा पोस्त बरामद हुआ । आरोपी सोनू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क डोडा चूरा पोस्त के बारे में गहनता से जांच की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई