लायंस क्लब डिलाइट द्वारा 118 जरुरतमंद स्कूली बच्चों में हुडी स्वेटशर्ट, जुराब और जूते वितरित ,चोरी, भीख मांगना और नशा करना हमारे समाज पर कलंक: डा. शमिंदर मिगलानी
डबवाली
लायंस क्लब मंडी डबवाली डिलाइट ने चौहान नगर में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 118 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को हुडी स्वेटशर्ट, जुराब और जूते वितरित किए। सर्दी के मौसम शुरु होते ही डिलाइट परिवार ने लायन लेडीज के आह्वान पर स्कूली बच्चों में सर्दी के कपड़े और जूते बांटकर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए यह सामाजिक प्रकल्प लगाया।
इस अवसर पर डिलाइट के संस्थापक डॉ शमिंदर मिगलानी ने बच्चों को समाज और सामाजिक दायित्वों के बारे में समझाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि चोरी, भीख मांगना और नशा करना हमारे समाज पर कलंक जैसा है। उन्होंने बच्चों को मेहनत करने का महत्व विस्तार से समझाते हुए उन्हें पढ़ाई में खूब मेहनत करने के लिए कहा। डॉ मिगलानी ने बच्चों को शपथ दिलाई कि वो अपने आस पड़ोस में उपरोक्त बुराइयों की खिलाफत करेंगे और अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए पढ़ाई में मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ेंगे ताकि समाज के जिम्मेवार नागरिक बन सकें। प्रधान राकेश गोयल ने सभी बच्चों का अभिवादन एवं वहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद किया।
इस प्रकल्प में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर लायन पंकज मैहता और अनिल सिंगला थे। लायन लेडीज डॉ प्रिया मिगलानी, मोनिका गोयल, नीतू गोयल, गिफ्टी मैहता, नूपुर रहेजा, रबीता नागपाल, रजनी शर्मा, गरिमा सिंघल, भव्या मिगलानी और लायन मुकेश गोयल, परम धुन्ना, विशाल सिंघल, मनोज शर्मा, सुरेश नागपाल, सुनील रहेजा, रिशी पपनेजा, डॉ सुनील नंदकानी , पिंचू मैहता, सचित अरोड़ा, डॉ परविंदर बराड़ और अमित गुप्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान की। स्कूल इंचार्ज अजय सेठी, रेणु धमीजा, सुरजीत सिंह व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment