लायंस क्लब 'अक्स' द्वारा चार साहिबजादों एवं माता गुजरी कौर जी की शहादत को समर्पित निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन, 123 मरीजों की जांच
संतुलित खान-पान व जीवन शैली में बदलाव कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है: डा. बलविंद्र सिंहबीमारियों से बचाव के लिए सबसे पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता जरुरी: सतीश जग्गा
डबवाली
लायंस क्लब अक्स द्वारा गांव मसीतां के गुरुद्वारा श्री भोरा साहिब में चार साहिबजादों एवं माता गुजरी कौर जी की शहादत को समर्पित निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सिविल अस्पताल बठिंडा से आए फिजियोथेरेपिस्ट डा. बलविंद्र सिंह के साथ आदेश मेडिकल कॉलेज बठिंडा से पहुंचे डा. कविता व डा. सुतंतर सिंह ने 123 मरीजों की जांच व उपचार किया। उनकी सहयोगी टीम में शामिल ट्रेनी डा. उमेद मलिक, डा. मुनीब फयाज खण्डे, डा. प्रिंस गुलरेज मीर, डा. मीर फआब अमीन व डा. बलविंद्र सिंह ने भी मरीजों की जांच में सहयोग किया। कैंप में अधिकतर हड्डियों व मांसपेशियों के विभिन्न विकारों से परेशान मरीज उपचार के लिए पहुंचे। डा. बलविंद्र सिंह ने कहा कि संतुलित खान-पान व जीवन शैली में बदलाव कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों को दवाओं पर निर्भर नहीं रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी द्वारा भी अनेक रोगों से बिना दवाओं के आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस अवसर लायंस क्लब के संस्थापक सतीश जग्गा व वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह मांगेआना विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने चारों साहिबजादों एवं माता गुजरी कौर जी की शहादत को नमन करते हुए कैंप का शुभारंभ करवाया। संबोधन में सतीश जग्गा ने कहा कि ग्रामीण आंचल में लगने वाले इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच कैंप मरीजों के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं। इसमें उपचार मिलने के साथ-साथ लोगों में विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता भी आती है। वर्तमान दौर में बीमारियों से बचाव के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता ही प्राथमिक आवश्यकता है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन रणजीत सिंह सावंतखेड़ा व पीआरओ मनीष गुप्ता ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा जीवन सिंह व स. रोशन सिंह द्वारा सभी के लिए चाय पानी व लंगर की व्यवस्था की गई। कैंप की विभिन्न व्यवस्थाओं में सुखदेव सिंह, गुरविंद्र सिंह पंच, संदीप सिंह पंच, नरेश कुमार व सुखदीप सिंह ने सेवाएं दी। मास्टर बलजिंद्र सिंह ने कैंप आयोजन में विशेष सहयोग किया। अंत में प्रधान ऋषि मित्तल व सचिव कमल कांत ने बठिंडा से आए चिकित्सकों, अतिथियों व सहयोगियों का धन्यवाद किया। चिकित्सकों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अंकुश सचदेवा व विकास कालूआना भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment