सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने 15 बोतल नाजायज शराब हथकड़ सहित एक युवक को किया काबू

डबवाली 19 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने तख्तमल से एक व्यक्ति को 15 बोतल नाजायज शराब हथकड़ सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।इस बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान मेवा सिंह उर्फ गोला पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गाँव तखतमल के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त अपराध की रोकथाम नजदीक कालांवाली तखतमल रोड पर मौजूद थे जो सूचना के आधार गांव तख्तमल में एक मकान पर रेड की तो मकान में एक व्यक्ति सफेद रंग की कैनी प्लास्टिक अपने हाथ मे लिए खड़ा दिखाई दिया । जो ASI ने सफेद रंग की कैनी प्लास्टिक जिसके ऊपर सफेद रंग का ढक्कन लगा हुआ था को ढक्कन खोलकर चेक किया तो कैनी प्लास्टिक मे नाजायज शराब हथकड बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में धारा 61/4/20 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।



"शहर की सड़कों और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर परिषद का अभियान जारी

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई