एएनसी स्टाफ डबवाली ने 160 लीटर लाहन सहित एक को किया काबू

डबवाली 18 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने गांव देसूजोधा से एक व्यक्ति को 160 लीटर लाहन शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी देसू जोधा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही प्रदीप के नेतृत्व में एक टीम गस्त पङताल अपराध बस अड्डा गांव देसूजोधा पर मौजूद थे ,कि मुख्य सिपाही को सूचना मिली की गांव देसूजोधा में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है और आज भी शराब निकाल रहा है । मुख्य सिपाही ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो आरोपी सुखदेव सिंह को 160 लीटर शराब लाहन के साथ काबू किया गया । आरोपी सुखदेव सिंह उक्त से लाहन बरामद होने पर थाना शहर मे अभियोग न. 461 दिनांक 17.12.2024 धारा 61/4/20 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई । आऱोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई