यातायात पुलिस कालांवाली व दुर्गा शक्ति की संयुक्त टीम ने बचाई 2 महिलाओं की जान

डबवाली 16 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस जनसेवा के कार्यों में जोर-शोर से लगी हुई है । इसी का एक अन्य उदाहरण आज कालांवाली यातायात पुलिस और दुर्गा शक्ति की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दो महिलाओं की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है ।  इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली यातायात प्रभारी उप निरीक्षक भूप सिंह ने बताया कि आज दिनांक 16.12.2024 को कालांवाली रेलवे स्टेशन के पीछे दीवार गिरने से दो महिलाओं को काफी चोटें आई थी । इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात प्रभारी ने दुर्गा शक्ति को कॉल करके उनसे मदद बुलाई जो समय पर पहुंची । इसके बाद घायल महिलाओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति टोल फ्री न. पर कॉल करके कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है । उनकी समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई