महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद में 21 दिसंबर को वरच्युस क्लब द्वारा लगाएगा दूसरा गणित मेला
डबवाली-नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था वरच्युस क्लब के तत्वावधान में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद में राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर 21 दिसंबर को राजकीय कन्या विद्यालय में दूसरे गणित मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत गणित मॉडल प्रदर्शनी, गणित विषय पर विचार गोष्ठी व ओपन मैथ क्विज करवाया जाएगा। क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद ने बताया कि यह प्रकल्प विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति भय व घबराहट को दूर करने के उद्देश्य से क्लब द्वारा हर साल लगाया जाता है। श्रीनिवास रामानुजन भारत के महान गणितज्ञ थे जिन्होंने संख्या, सिद्धांत, फलन और अनंत श्रृंखला में योगदान दिया। उन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। 22 दिसंबर को उनका जन्म दिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रकल्प प्रमुख सोनू बजाज व प्रवीण बांडी ने बताया कि इस प्रकल्प में ब्लॉक स्तर के स्कूलों की टीमों को आमंत्रित किया गया है। इसके तहत विद्यार्थी अपने गणित मॉडल्स को मेले में प्रदर्शित करेंगे। विजेताओं को नगद राशि, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उनके साथ आने वाले गणित अध्यापकों को श्री रामानुजन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब सचिव नरेश शमा विद्यार्थियों में ओपन मैथ क्विज करवाएंगे जबकि विचार गोष्ठी में पूर्व जिला गणित विशेषज्ञ नीरज पाहूजा, अनिल कुमार, चंद्रप्रकाश व गणित विशेषज्ञ मनीष गुप्ता मैथ विषयों की बारीकियों व तकनीक के बारे में बच्चों को जागरूक करेंगे।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment