अग्रवाल सभा किलियांवाली द्वारा छठा फिजियोथैरेपी कैम्प आयोजित, 25 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ
डबवाली।शहर की अग्रणी संस्था अग्रवाल सभा रजि. मंडी किलियांवाली द्वारा स्थानीय श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर धर्मशाला में रविवार को संस्था के प्रधान औम प्रकाश सिंगला के नेतृत्व में छठे फिजियोथैरेपी कैम्प का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें संगरिया रतनपुरा से पहुंचे थैरापिस्ट श्याम सुंदर ने अपने सहायक के साथ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देते हुए उनका उपचार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासचिव डॉ. राज कपूर एवं सह सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन विजय कुमार बांसल काका बिजली वालों ने बताया कि प्रात: 10:00 बजे से शुरू हुआ कैम्प सायं 4:00 बजे तक चला। जबकि रजिस्टे्रशन सुबह साढ़े 9 बजे ही शुरु कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि शहर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र से भी पहुंचे मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि इस कैम्प की खास बात रही कि मरीजों के उपचार के लिए एक्स-रे और एमआरआई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। चिकित्सकों द्वारा अपने अनुभव के आधार पर उक्त कैम्प में लगभग 25 मरीजों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प में पहुंचे रोगियों का घुटनों के दर्द, पीठ दर्द, कंधों के दर्द, टांगों के दर्द आदि का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैम्प को विगत छह माह से निरंतर लगाया जा रहा है और इसको सफल बनाने में सरप्रस्त कृष्ण कुमार जिंदल, तेजभान बांसल, कोषाध्यक्ष भूषण बांसल, वरिष्ठ सदस्य विनोद बांसल, पीआरओ हरीश मित्तल विक्की, उप-प्रधान प्रिंस गुप्ता, गौरव गर्ग, श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर के प्रधान पवन तायल, आर्य समाज के अध्यक्ष एसके आर्य सहित कई अन्य मौजूद थे। डॉ. राज कपूर ने बताया कि संस्था के पूर्व प्रधान मदन लाल गुप्ता की ओर से दूध, चाय व बिस्कुट आदि की सेवाएं दी गई। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से आगामी दिनों में भी इस प्रकार के कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया है।
Labels:
health
No comments:
Post a Comment