डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी 23 को मनाई जाएगी , नाक, कान, गला, हड्डियों व नेत्र जांच विशाल मेडिकल शिविर लगाया जायेगा
डबवाली, 14 दिसंबर-डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर अग्निकांड स्मारक पर 23 दिसंबर (सोमवार) को श्रधांजली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर हादसे में काल का ग्रास बने 442 लोगों की आत्मिक शांति हेतु श्री सुखमनी साहब के पाठ का भोग व हवन यज्ञ करवाया जायेगा। इस अवसर पर स्मारक में नाक, कान, गला, हड्डियों व नेत्र जांच का विशाल मेडिकल शिविर लगाया जायेगा। जिसमें उक्त बिमारियों के माहिर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। जबकि परंपरा के मुताबिक हादसे वाले वक्त बाद दोपहर 1:47 बजे दो मिंट का मौन रखा जायेगा। डबवाली फायर विक्टिम मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव विनोद बांसल ने बताया कि शनिवार को स्मारक पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश सचदेवा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें बरसी कार्यक्रम के तैयारियों के प्रति विचार-चर्चा हुई। बैठक में उपाध्यक्ष राजीव वढेरा, कोषाध्यक्ष शमशेर सिंह बुट्टर, कार्यकारिणी सदस्य इक़बाल सिंह शांत, एम्.एल. ग्रोवर व अन्य अग्निकांड पीड़ित मौजूद थे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment