डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी: श्रद्धांजलि और समाजहित का संकल्प
डबवाली, 21 दिसंबर:डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर डबवाली फायर विक्टिम्स मेमोरियल ट्रस्ट ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। दिवंगत 442 आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सर्वधर्म सभा में स्मारक के विकास और समाजहित के कार्यों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ और सुखमनी साहिब के पाठ से हुई। इसके साथ ही आयोजित मेडिकल शिविर में 150 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में डॉ. हरप्रीत सिंह भुलर, डॉ. शरणदीप कौर, डॉ. सौरभ अरोड़ा और डॉ. विकास बांसल ने सेवाएं दीं।
स्मारक की स्थिति पर चिंता और मांगें
ट्रस्ट के उपप्रधान राजीव वढेरा ने स्मारक की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए 15 मांगों को सामने रखा। ट्रस्ट के प्रधान रमेश सचदेवा ने कहा कि स्मारक की नियमित सफाई और विकास कार्य जरूरी हैं।
नेताओं का समर्थन
पूर्व विधायक अमित सिहाग और डॉ. के वी सिंह ने स्मारक को राज्यस्तरीय दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया। नगर परिषद चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा ने स्मारक की सफाई और विकास में पूरा सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट ने डॉक्टरों और सहयोगियों को सम्मानित करते हुए आयोजन को समाजहित के कार्यों के प्रति प्रेरणादायक बताया।
No comments:
Post a Comment