अन्तर्राजीय चोर गिरोह का भंडाफोड़,डबवाली शहर में चोरी की वारदाते सुलझी ,2 आरोपी काबू कर लिया रिमांड पर
डबवाली 19 दिसम्बर । जैसा कि विदित है कि काफी दिनो से शहर डबवाली में चोरी की वारदाते सुलझ नहीं पा रही थी । जो चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए चौंकी गोल बाजार पुलिस व की एक स्पेशल टीम गठित की थी । जो चौंकी गोल बाजार पुलिस व साइबर सेल की टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों की पहचान सन्नी उर्फ मोटा पुत्र गुरप्रीत सिंह व गुरप्रीत उर्फ गगन उर्फ बान्दर पुत्र बलवीर सिंह निवासी पातङा जिला पटियाला पंजाब रूप में हुई है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 10.12.2024 को हरसिमरन सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी वार्ड न. 1 मंडी डबवाली की शिकायत पर कि , उसके घर से सोने के छोटे झुमके, चांदी का कडा व एक सोने की चैन नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गये । जो उसे पता लगा कि उसका पीछे का दरवाजा तोड़कर रवि बंसल पुत्र रविंद्र कुमार की दुकान रिधित फुटवियर की दुकान से 10,000 रुपये चोरी तथा राजेंद्र कुमार पुत्र चमनलाल की दुकान बन्धवान से भी करीब 10,000 रुपये कैश चोरी हुआ है । उसके पड़ोसी की दुकान जग्गा गारमेन्टस मालिक उमेश मेहता की दुकान से तोङ फोङ व सामान चोरी हुआ है । जो चोर चोरी करके उसके चाचा गुरमीत सिंह के घर से निकले है । जो शिकायत प्राप्त होने पर थाना शहर डबवाली में अभियोग न. 450 दिनांक 10.12.2024 धारा 305,331(4) BNS दर्ज रजिस्टर किया गया था । आरोपियों द्वारा एक वारदात मलोट रोड पुल के नीचे राकेश चूडी भंडार से दुकान से 50 हजार रुपये चोरी की गई थी । जो राकेश कुमार की शिकायत पर अभियोग न. 411 दिनांक 04.11.2024 धारा 305,331(4) BNS थाना शहर डबवाली दर्ज है ।
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने जानकारी देते बताया कि पकड़े गये दोनो आरोपी व उनका एक साथी मिलकर पहले रेकी करते थे । पकड़े गये आरोपियों द्वारा एक ही रात में चार वारदातों को अंजाम दिया गया है । आरोपी नशा करने के आदि है । आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि 3/4 दिन पहले उन्होंने पातड़ा व खनोरी पंजाब में चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी तथा इनके अन्य साथियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।
आरोपी सन्नी उर्फ मोटा पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी पातड़ां पंजाब के खिलाफ निम्न अभियोग दर्ज है ।
1.अभियोग न.134/2024 धारा 457/411/201/380 भा.द.स. थाना पातड़ां जिला पटियाला पंजाब ।
2. अभियोग न.194/2022 धारा 457/411/34 भा.द.स. थाना पातड़ां जिला पटियाला पंजाब ।
3. अभियोग न.420/2021 धारा 457/380 भा.द.स. थाना पातड़ां जिला पटियाला पंजाब ।
4. अभियोग न.183/2022 धारा 411/489 भा.द.स. थाना पातड़ां जिला पटियाला पंजाब ।
5. 3/4 दिन पहले पातड़ा व खनौरी में चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment