अग्रिकांड में बिछुड़ी 442 जिंदगियों को 131वें विशाल रक्तदान शिविर में शहरवासी रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

डबवाली-युवा रक्तदान सोसाइटी द्वारा संस्था के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला के सानिध्य में 23 दिसंबर को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किए जा रहे 131वें विशाल रक्तदान शिविर में संदीप चौधरी सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ करेंगे। संस्था के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं लायंस क्लब आस्था का इस शिविर अहम योगदान रहेगा। सेठी ने बताया कि शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी महानुभावों की रक्तदान करने से पहले चिकित्सा जांच एवं स्वेच्छिक रक्तदान फार्म भरवाने उपरांत ही रक्तदान करवाया जाएगा।

संस्था के सचिव पंकज गोयल ने बताया कि इस शिविर में डीएमसी लुधियाना एवं एम्स बठिंडा के ब्लड बैंकों से टीम भेजने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उन द्वारा किन्ही आवश्यक कारणों से शिविर में पहुंचने में असमर्थता व्यक्त करने पर गुप्ता ब्लड बैंक बठिंडा की टीम को आमंत्रित किया गया है। क्योंकि यहां से बठिंडा जाने वाले मरीजों को समय समय पर वहां से जरूरत के मुताबिक रक्त प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सभी शहरवासियों से आग्रह किया कि शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर अग्रिकांड में बिछुड़ी 442 जिंदगियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई