डबवाली यातायात पुलिस द्वारा नाका लगाकर यातायात नियमों का पालन न करने पर किया 45 वाहन चालकों का चालान व एक बुलेट मोटरसाइकिल को पटाखे चलाने पर किया इम्पाउन्ड
डबवाली 14 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार ट्रिपल राइडिंग तेज गति से वाहन चलाने वालों बिना हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों का पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों का यातायात के नियमों का पालन न करने पर 45 व्हीकलो का चालान किया गया व बुलेट मोटरसाइकिल को पटाखे चलाने पर इम्पाउंड किया गया ।
इस सम्बन्ध में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डबवाली के आदेशानुसार चालकों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले 45 व्हीकलो को ट्रिपल राइडिंग ,बिना हेलमेट, लाईन चैन्ज, रॉन्ग पार्किंग, सीट बैल्ट, बिना नम्बर प्लेट , बिना पैटर्न नम्बर प्लेट व बूलेट मोटरसाइकिल के पटाखे चलाने पर चालान किये गये है । उन्होने बताया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment