5.53 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू
डबवाली 17 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव घुकांवाली से 5.53 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी कुलवन्त सिह उर्फ गोगड़ी पुत्र जीत सिंह निवासी घुंकावाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि SI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध औंढा से घुंकावाली की तरफ जा रहे थे जब मम्मड़ ब्रांच नहर के पास पहुंचे तो गांव घुंकावाली की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर एक दम पीछे मुडकर तेज-तेज कदमो से चलने लगा जो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजम की मदद से 20/25 कदमो पर भाग कर व्यक्ति को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना ओंढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी कुलवन्त सिह उर्फ गोगडी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment