सीआईए डबवाली टीम की नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही,6.44 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित एक आरोपी को काबू कर भेजा जेल

डबवाली 13 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व रमेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने डबवाली से 6.44 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित एक आरोपी को काबू करके जेल में बंद करवाने में कामयाबी हासिल की है।आरोपी की पहचान ईकबाल सिंह पुत्र नसीब सिंह निवासी गांव दादू जिला सिरसा के रूप में हुई है ।इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि ASI प्रित्म सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध गांव केवल से गांव दादू की फिरनी की तरफ मुडे तो सामने से एक आदमी नीले रंग का कुर्ता-पजामा पहने हुए आता दिखाई दिया जो अचानक से गाडी सरकारी को देखकर वापस मुड़कर तेज तेज कदमों से चलने लगा। जो मन ASI ने गाड़ी को रोककर साथी कर्मचारियों की सहायता से आरोपी को चन्द ही कदमों पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोईन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच की गई । आरोपी इकबाल उक्त को अदालत में पेश करके आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाया गया ।

आरोपी के खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं-

1. मु.न.183/2022 धारा 21B NDPS Act थाना कालांवाली ।

2. मु.न.80/2019 धारा 21B NDPS Act थाना कालांवाली ।

3. मु.न.74/2020 धारा50 आपदा प्रबंधन अधिनियम,147,148,149,186,188,269,270,271,332,353 IPC थाना कालांवाली

4. मु.न.302/2019 धारा 21 NDPS Act थाना कालांवाली

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई