ANC स्टाफ ने हेरोइन, मोटरसाइकिल सहित एक को किया काबू

डबवाली 01 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व श्री राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने डबवाली से एक युवक को 6.77 ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वह स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु डबवाली से गांव डबवाली की तरफ जा रहे थे और जैसे ही भगत सिंह स्टेडियम के मेन गेट के पास पहुचे तो एक लडका मोटरसाईकिल पर बैठा था और पुलिस की गाडी को देखकर हडबडाहट मे अपनी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने लगा तो शक की बिनाह पर सरकारी गाड़ी को उसके नजदीक रुकवाकर गाडी से नीचे उतरकर साथी कर्मचारियों की सहायता से उस मोटरसाइकिल सवार लडके को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी अरुण कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा इस नेटवर्क ( हेरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई