Breaking News डबवाली में कल निकलेगा ट्रैक्टर मार्च, किसानों ने सरकार को जगाने की ठानी

डबवाली-एमएसपी गारंटी कानून, संपूर्ण कर्ज माफी और अन्य मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा की अपील पर डबवाली में कल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च डबवाली गांव से सुबह 11 बजे शुरू होकर तहसील कार्यालय तक जाएगा, जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

हरियाणा किसान एकता डबवाली, राष्ट्रीय किसान संगठन हरियाणा और भारतीय किसान यूनियन (एकता उपग्रहां) इस मार्च का नेतृत्व करेंगे। हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान मनदीप सिंह देसूजोद्धा ने बताया कि यह मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा।

गौरतलब है कि 13 फरवरी 2024 से खनोरी, शंभू और रतनपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है, जबकि 26 नवंबर से किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं। किसानों ने सरकार से उनकी मांगें जल्द पूरी करने और डल्लेवाल का अनशन तुड़वाने की अपील की है।

प्रधान ने सभी किसानों से अपील की है कि वे कल सुबह 11 बजे डबवाली गांव में अपने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचें और इस शांतिपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई