विकास की इबारत लिखने को अदित्य देवीलाल ने बढ़ाए कदम
आज डबवाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अदित्य देवीलाल ने दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू करवाया,जिनसे क्षेत्र के ग्रामीणों और युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
गांव चौटाला में ढाणियों के लिए इंटरलॉक रास्ते का शुभारंभ
विधायक अदित्य देवीलाल ने गांव चौटाला में सिखावाली ढाणी से राम कुमार सहारण की ढाणी तक बनने वाले इंटरलॉक रास्ते का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,
"यह रास्ता ढाणियों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए आवागमन को आसान बनाएगा। खेतों में काम करने वाले किसानों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इससे बहुत सुविधा होगी। यह परियोजना ग्रामीणों के जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ उनके जीवनस्तर को भी बेहतर बनाएगी।"
भारूखेड़ा में खेल स्टेडियम का विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू करवाया।
इसके अतिरिक्त, विधायक आदित्य देवीलाल ने भारूखेड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ मिलकर खेल स्टेडियम का विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,
"खेल स्टेडियम सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के सपनों और उम्मीदों का प्रतीक है। यह युवाओं को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर देगा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।"
विकास के प्रति प्रतिबद्धता
विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सभी आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा और हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment