डबवाली में बुनियाद परीक्षा का सफल आयोजन , अभिवंचित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए मिशन बुनियाद अहम् भूमिका निभाता है:- लक्ष्मण दास नाहर
डबवाली, 25 नवंबर: डबवाली ब्लॉक में मिशन बुनियाद के तहत लेवल-1 (बैच 2025-27) की खंड स्तरीय परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौरीवाला और स्वतंत्रता सेनानी वैद्य रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी डबवाली में संपन्न हुई।
खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास नाहर ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के आठवीं कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करना है, जिन्हें नौवीं और दसवीं कक्षा की उन्नत शिक्षा प्रदान की जाएगी। डबवाली ब्लॉक के दोनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 722 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
विशेष प्रबंधन और सहूलियतें
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए हैल्प डेस्क की स्थापना की गई, ताकि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान मिल सके। डबवाली केंद्र पर मुख्य परीक्षक प्रवीण कुमार और अंग्रेजी प्रवक्ता कृष्ण कायत ने बताया कि 35 ऐसे विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया, जिनका परीक्षा केंद्र गलती से गलत स्थान पर निर्धारित हो गया था।
मिशन बुनियाद की अहमियत
खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि मिशन बुनियाद का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाना है। चयनित विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। डबवाली में स्थापित बुनियाद केंद्र पर 45 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर
दसवीं कक्षा पास करने के बाद चयनित विद्यार्थियों को सुपर 100 परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें सफल होने पर उन्हें कुरुक्षेत्र और अन्य बड़े शहरों में उन्नत कोचिंग मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे वे नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
अध्यापकों और टीम का योगदान
परीक्षा के आयोजन में प्रियंका जोशी, कृष्ण कायत, पूनम सचदेवा, सुभाष पूनिया और अन्य अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास नाहर ने सभी अध्यापकों और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment