एमएलए अदित्य देवीलाल ने स्कूल व डिस्पोजल का किया औचक निरीक्षण नगर परिषद में बैठक कर अधिकारियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश आमजन के कार्यों को करने में न करें देरी:अदित्य देवीलाल
डबवाली-हल्का डबवाली के विधायक अदित्य देवीलाल अपनी कार्यकुशलता के अनुसार आमजन को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।
इसी के चलते उन्होंने ने मंगलवार को सर्वप्रथम विधायक अदित्य देवीलाल वार्ड-4 में स्थित सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टाफ सदस्यों से खुलकर वार्ता करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से होने चाहिए और सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ भी समय पर मिलना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल स्टाफ सदस्यों से कहा कि यदि किसी तरह की समस्या आ रही हो तो उन्हें अवगत करवाएं ताकि सरकार व शिक्षा विभाग के माध्यम से समस्याओं का समाधान करवाया जा सके। उन्होंने स्कूल मे बनाए जा रहे मिड-डे का भी निरीक्षण किया और स्टाफ सदस्यों को विशेष दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक अदित्य देवीलाल ओल्ड डिस्पोजल फॉर स्टोर वाटर का निरीक्षण किया और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने शहर व ग्रामीण इलाकों में सप्लाई होने वाले पेयजल की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि डिस्पोजल की साफ-सफाई और रख रखाव पर फोक्स बनाए रखें ताकि सभी को स्वच्छ पेयजल समय पर मिल सके। उन्होंने वार्ड-4 में बन रहे भव्य पार्क का भी निरीक्षण किया और कार्य को तेजी से करने के आदेश दिए।
इसके बाद विधायक अदित्य देवीलाल ने नगर परिषद अधिकारियों, प्रधान टेक चंद छाबड़ा व उप प्रधान अमन बांसल के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में जो साधारण बैठकों में प्रस्ताव पारित हो चुके हैं उन प्रस्तावों पर कार्य तेज गति से करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कार्य के लिए आने वाले लोगों के काम समय पर निपटाने का कार्य करें ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि समय-समय पर नगर पार्षदों की बैठक बुलाई जाए और शहर के विकास कार्य की योजनाएं बनाई जाएं ताकि शहर को सुंदर व भव्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैठकों के माध्यम से विकास कार्यों की रूप रेखा बनाकर उसे अमली जामा पहनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि आमजन के कार्यों को सहजता से कार्य करते हुए समय पर निपटाने का कार्य करें। इसके बावजूद यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद प्रधान टेक चंद छाबड़ा, उप प्रधान अमन बांसल के अतिरिक्त इनेलो नेता संदीप चौधरी, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गौरव मोंगा, पूर्व पार्षद पवन बांसल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment