गांव देसुमलकाना व फूल्लो में नशीली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर किये दो मेडिकल सील
डबवाली 12 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के कुशल नेतृत्व में डबवाली ने गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर डा.केशव वशिष्ट को साथ लेकर गांव देसुमलकाना में प्रीत मेडीकोज व गांव फुल्लो में जसनोत मैडीकोज पर नशीली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर किये सील ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि उन्हे आज गुप्त सूचना मिली की गांव देसू मलकाना में प्रीत मेडिकल स्टोर वाला नशे की गोलियां बेच रहा जिस पर उन्होंने तुरन्त अपनी टीम व ड्रग निरीक्षक को साथ लेकर मैडीकल स्टोर को चेक किया तो मेडिकल के संचालक हरप्रीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी देसू मलकाना से 17 गोली (Tapentadol) व 50 कैप्सूल (Pregabalin Capsules IP Signore ) व 45 गोली जोपिक्लोन मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करके मेडिकल को सील किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि गांव फुल्लो में जसनोत मैडीकोज संचालक भलपिन्द्र सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी फुल्लो के पास 158 गोली (Tapentadol) मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करके मैडीकल को सील किया गया है । उन्होने बताया कि भविष्य में यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । नशीली गोलियां बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment