पूज्य श्री राजाराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
श्री राजाराम अग्रवाल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आज श्री राजाराम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ट्रस्ट के संस्थापक पूज्य श्री राजाराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके आदर्शों और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
सन् 1875 में जन्मे पूज्य श्री राजाराम जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और धर्मपरायण थे। उन्होंने गोरीवाला में श्री सीताराम मंदिर और मंडी डबवाली में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती राधा देवी की स्मृति में राधा कृष्ण मंदिर व धर्मशाला का निर्माण करवाया। समाज सुधारक के रूप में उन्होंने कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने और छुआछूत मिटाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए।
2 दिसंबर 1944 को उन्होंने इस संसार को त्याग दिया। उनकी पहली पुण्यतिथि पर 1945 में श्री राजाराम अग्रवाल ट्रस्ट की स्थापना की गई, जिसने उनके सामाजिक और धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। 1953 में ट्रस्ट ने श्री राजाराम कन्या महाविद्यालय की स्थापना की, जो आगे चलकर बदलते समय की जरूरतों के अनुरूप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित हुआ। यह क्षेत्र का पहला कन्या शिक्षण संस्थान था, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुईं।
आज, ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मशाला यात्रियों के ठहरने के लिए एक उत्कृष्ट स्थान है। साथ ही, अन्नक्षेत्र के तहत प्रतिदिन जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। मौजूदा प्रबंधन श्री राजाराम जी के मानव सेवा और समाज कल्याण के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment