महिला थाना डबवाली ने दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपी को किया शामिल जांच

डबवाली, 15 दिसंबर:पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश और उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में डबवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महिला थाना डबवाली ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में एक आरोपी को जांच में शामिल कर न्यायिक कार्रवाई की है।

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीला देवी ने बताया कि गांव कालुआना निवासी एक महिला की शिकायत पर 3 दिसंबर 2024 को आरोपी मनोज कुमार पुत्र अर्जुन दास निवासी गांव बप्पा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जांच में शामिल कर आवश्यक न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई।

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, और आरोपों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महिला थाना डबवाली पुलिस महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर सख्त कदम उठा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई