पूर्व विधायक अमित सिहाग ने अग्निकांड स्मारक स्थल पर जाकर अर्पित किए श्रद्धा सुमन , डबवाली में आयोजित रक्तदान शिवरों में जाकर रक्तदानियों की हौसला अफजाई भी की।
डबवाली -अग्निकांड की बरसी पर आज हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने अग्निकांड स्मारक स्थल पर जाकर वहां आयोजित सर्वधर्म सभा में शामिल हो अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अमित सिहाग ने कहा कि 23 दिसंबर 1995 को हुई भयानक त्रासदी में 442 रूहें हमसे बिछुड़ी थी, जिनकी याद में हर साल यहां सर्व धर्म सभा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए अग्निकांड स्मारक स्थल को राजकीय स्मारक स्थल का दर्जा दिलवाने के लिए प्रयास किए थे ताकि यहां पर कुछ विशेष सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह इस स्मारक को राजकीय स्तर का स्मारक बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। सिहाग ने कहा कि फायर विकटम एसोसिएशन जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी वह पूरी निष्ठा से उसे निभाने का काम करेंगे।
इससे पहले अमित सिहाग ने अपनी धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग संग अग्निकांड की बरसी पर स्थानीय सामान्य अस्पताल तथा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
No comments:
Post a Comment