ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने बिज्जुवाली की एससी चौपाल में प्रधान प्रेम कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर विचार विमर्श किया,बैठक में सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के ऐलान के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया

डबवाली-ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन की एक बैठक गांव बिज्जुवाली की एससी चौपाल में ब्लॉक प्रधान प्रेम कुमार लखुआना की अध्यक्षता में हुई। इसमे विभिन्न गांवों में कार्यरत सफाई कर्मियों की समस्याओं व मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
प्रेम कुमार ने बताया कि जींद के एकलव्य स्टेड़ियम में 24 नवंबर 2024 को आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भाग लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 16 हजार से बढ़ाकर 26 हजार व शहरी सफाई कर्मचारियों का 17 हजार रुपए से बढ़ाकर 27 हजार रुपए करने का ऐलान किया था। इसके लिए सभी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ-साथ केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सफाई आयोग हरियाणा के चैयरमेन कृष्ण कुमार, सफाई र्कमचारी संघ हरियाणा (रजि न 01122) के राज्य प्रधान मुखपाल, संगठन के महासचिव जसविंदर परोचा और संगठन के अन्य पदाधिकारियों की मेहनत से सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाने का संकल्प हरियाणा सरकार ने लिया है। सरकार ने वेतन बढ़ाने का वादा कर सफाई कर्मचारियों की बड़ी मांग को पूरा करने का काम किया है, उम्मीद है कि शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी कर दिया जाएगा। बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि सभी सफाई कर्मचारियों को विधानसभा में नीति बनाकर पुरानी पेंशन बहाली करते हुए पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूरे सिरसा जिला में संगठन को मजबूत किया जाएगा। ब्लॉक ऐलनाबाद व रानियां के सफाई कर्मचारियों की बैठक आगामी रविवार को की जाएगी। इस बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान जगसीर सिंह, सचिव भरत लाल मुन्नावाली, राम लाल मौडी, जगसीर बिज्जुवाली आदि मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई