पर्यावरण संरक्षक ट्रस्ट ने विशाल रक्तदान शिविरों में लगाया फोल्डर्स किट्स का लंगर

डबवाली।डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर एनजीओ अपने व युवा रक्तदान सोसायटी की ओर से विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
जिसमें शहर की अग्रणी संस्था पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से उपरोक्त संस्थाओं द्वारा आयोजित शिविरों में फोल्डर किट्स का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर, 1995 को डबवाली अग्निकांड में बिछुड़ी 442 जिंदगियों की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाए गए थे। एनजीओ अपने द्वारा सरकारी अस्पताल तथा युवा रक्तदान सोसायटी की ओर से अग्रवाल धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित शिविरों में स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे महानुभावों जहां पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से प्रोत्साहित किया गया। वहीं, ट्रस्ट के अनेक सदस्यों ने रक्तदान करने के साथ-साथ सभी रक्तदाताओं को एक-एक फोल्डर्स किट भेंट की गई। जिसमें रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र, मैडल व स्मृति चिह्न डालकर दिया गया। इस किट के लंगर में ट्रस्ट के संरक्षक मॉस्कमैन जसपाल ढंढाल, प्रधान दीपक शर्मा, सरप्रस्त कृष्ण अरोड़ा, पं. मोहन लाल कौशिक, मुकेश कुमार, अंकित खुराना, हैप्पी मोंगा, देव कुमार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। मॉस्कमैन जसपाल ढंढाल ने बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से फोल्डर वितरण का लंगर सफल रहा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों शिविरों में संस्था के सदस्यों ने पूरे समय तक अपनी ड्यूटी निभाई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई