डबवाली ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान,यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई,भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान,यातायात नियमों का पालन अनिवार्य

डबवाली, 16 दिसंबर:

पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने ट्रिपल राइडिंग, तेज गति, गलत लेन में वाहन चलाने और यातायात अवरोधक गतिविधियों पर सख्ती शुरू कर दी है। अभियान के दौरान 58 वाहनों के चालान किए गए हैं।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इनमें ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, गलत लेन, रॉन्ग पार्किंग, बिना सीट बेल्ट, और बिना नंबर प्लेट वाले वाहन शामिल हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि रिफ्लेक्टर लगाने से उनकी और अन्य लोगों की जान बचाई जा सकती है।

यातायात नियमों का पालन अनिवार्य
एसपी जैन ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अहम हिस्सा है। पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई