सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का दूसरा चरण संपन्न
चौटाला, 1 दिसंबर 2024:
सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय, भारूखेड़ा के तत्वावधान में चौथी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चौटाला के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और मार्गदर्शन प्रदान करना है।
प्रतियोगिता में दो श्रेणियां, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया भाग
पुस्तकालय अध्यक्ष विजय कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में छठी से आठवीं कक्षा और नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो श्रेणियां बनाई गई थीं। पहले चरण में प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक श्रेणी से शीर्ष 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। दूसरे चरण में छठी से आठवीं श्रेणी के 75 और नौवीं से बारहवीं श्रेणी के 71 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
24 स्कूलों के विद्यार्थियों की भागीदारी
प्रतियोगिता में एरिया के 24 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5100, द्वितीय को ₹3100 और तृतीय को ₹2100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, शीर्ष 10 प्रतिभागियों को ₹200 और अगले 12 को ₹100 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न
प्रतियोगिता का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर आधारित था। यह आयोजन वर्ष 2021 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास और तैयारी में सहायता प्रदान करना है।
इस अवसर पर पुस्तकालय समिति के सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन में सफल संचालन के लिए पुस्तकालय से जुड़े सदस्यों, जिनमें मोनिका, सोनिका, मंजू, दिव्या, नरेश भारूखेड़ा, सुशील, राहुल, सुनील, प्रवीण, रमेश फौजी, सुभाष जेई, रमेश कला अध्यापक और गुलाब प्रवक्ता संस्कृत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुस्तकालय समिति की ओर से पटवारी सुनील ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment