आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने गांव सक्ताखेड़ा पहुंचकर विजय सिंह डेलू के आकस्मिक निधन पर शोक जताया
डबवाली-आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता मंगलवार शाम को पार्टी के जिला सचिव राजेश कुमार उर्फ राजू बिश्नोई के बहनोई श्री विजय सिंह डेलू के आकस्मिक निधन पर शोक जताने के लिए गांव सक्ताखेड़ा में स्थित उनके निवास पर पहुंचे।
उन्होंने श्री विजय सिंह डेलू के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए राजू बिश्नोई व उनके भानजे प्रांजल डेलू को दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया। इस अवसर पर आप के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना , मलकीत सिंह सिद्धू, हैप्पी रानियां, राजेश मलिक, सरोज मानव, गुरचरण फौजी, राजेन्द्र सोरखी, जसकरण सिंह सहित पार्टी के काफी कार्यकर्ता साथ थे। मौके पर मुकाम गौशाला के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीगड , एसजीपीसी के सदस्य जगसीर सिंह मांगेआना, जेजेपी नेता सरदार जगरूप सिंह, विक्रम जीत, बिश्नोई सभा सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई, अजनीश कुमार,नरेंद्र भादू व मानमिंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment