थाना शहर डबवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही , एक्सीडैन्ट का प्लान बनाकर हत्या करने के मामले में आरोपी को किया काबू , आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अन्जाम
डबवाली 16 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली मे उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर पुलिस ने प्लान बनाकर एक्सीडेंट करके हत्या करने के मामले में आरोपी विजय मोहन पुत्र हजारी राम निवासी शेरगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि, दिनांक 29.11.2024 को सुशील कुमार पुत्र दौलत राम निवासी शेरगढ़ के ब्यान पर कि, दिनांक 28.11.2024 को उसका लड़का प्रमोद कुमार समय करीब 3.00 PM अपने मोटरसाइकिल पर किसी अपने निजी काम से मंडी डबवाली से वापस अपने घर गांव शेरगढ़ जा रहा था । जब वह जैन मंदिर से थोड़ा आगे शेरगढ़ की तरफ पहुंचा तो , पीछे डबवाली की तरफ से एक कैंटर रंग सफेद जिसका नंबर ना मालूम जिसका चालक नाम पता ना मालूम अपने कैन्टर रंग सफेद को बड़ी तेज रफ्तार गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके लडके प्रमोद कुमार के मोटर साइकिल मे सीधी टक्कर मारी । जिससे उसका लड़का मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया और काफी चोट लगने पर मौत हो जाने पर अभियोग न.438 दिनांक 29.11.2020 धारा 281/125 A/106 BNS के तहत दर्ज किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान घटना मे प्रयोग शुदा कैटर नम्बर PB03BC3726 को राज कनाल नहर की पटरी से जले हुए व लावारिश हालात में मौका से उठाकर कब्जा पुलिस में लिया गया । केन्टर के मालिक से सम्बन्धित गवाहान की पूछताछ व प्राप्त रिकॉर्ड से केन्टर नम्बर PB03 BC 3726 का असल मालिक आरोपी विजय मोहन पुत्र हजारी लाल वासी शेरगढ़ के नाम पाया गया । जांच के दौरान दिनांक 28.11.2024 को केन्टर उक्त को विजय मोहन द्वारा ही चलाना पाया गया है । मुदई मुकदमा सुशील कुमार पुत्र दौलत राम निवासी गांव शेरगढ़ की आऱोपी विजय मोहन पुत्र हजारी लाल निवासी शेरगढ़ के साथ पुरानी रंजिश होनी पाई गई है । क्योकिं विजय मोहन वगैरह के खिलाफ मुकदमा नम्बर 355/17 धारा 147.148.149.323.506.307 भा.द.स थाना शहर डबवाली दर्ज है । जिसमे विजय मोहन बगैरा अदालत से सजा भी हो चुके है और हाई कोर्ट चंडीगढ़ मे अपील भी चल रही है । जो जांच के दौरान पूर्व मे प्राप्त साक्ष्य से विजय मोहन पुत्र हजारी लाल वासी शेरगढ़ ने अपने कैन्टर नम्बर PB03 BC 3726 को पुरानी रंजिश के रहते हुए अपने केन्टर से मृतक प्रमोद कुमार को जान से मारने की नियत से तेज रफ्तार से चलाकर मृतक प्रमोद कुमार के मोटर साइकिल मे पिछे से सीधी टक्कर मारकर हत्या करना पाया गया है। अभियोग मे धारा 103(1) BNS का अपराध घटित होना पाया जाने पर अभियोग में 103(1) BNS ईजाद की गई है तथा 106 BNS का घटित होना ना पाया जाने पर मुकदमा 106 BNS तर्क की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विजय मोहन ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह मृतक के घर व खेत का पड़ोसी है । जिस दिन उसे व उसके साथियों को मृतक प्रमोद की गवाही से धारा 307 भा.द.स.में सजा हुई थी, तो उसने उसी दिन मन में ठान ली थी की वह प्रमोद को किसी भी तरह मारकर ही रहेगा ।
No comments:
Post a Comment