सीआईए डबवाली टीम ने मोटरसाईकल चोरी की गुत्थी सुलझाई , आरोपी को काबू कर चोरीशुदा मोटरसाईकल किया बरामद
डबवाली 20 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने मोटरसाईकल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान के विक्की सिंह उर्फ विधीचन्द पुत्र रेशम सिंह निवासी बूगारा तहसील फुल जिला बठिंडा के रुप में हुई है । आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद किया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि दिनांक 18.12.2024 को सुदर्शन सिंह पुत्र बीर सिंह वार्ड न 07 तहसील सर्वेन्ट कवाटर मंडी डबवाली की शिकायत पर कि उसके घर से कोई नाम पता नामालुम व्यकित उसका मोटरसाईकिल चोरी करके ले गया है । जो सीआई टीम डबवाली ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए साईबर सेल की सहायता से आरोपी विक्की उक्त को काबू करके उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाऐगा और गहनता से पुछताछ करके अन्य वारदात के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment