सी आई एडबवाली, एंटीनारकोटिक सैल की बड़ी कार्यवाही,हिरण मारने के मामले में सल्पिंत आरोपी काबू

डबवाली 29 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि जिला डबवाली मे कई दिनों से खेतों मे वन्य जीव / हिरण हत्या की वारदातें हो रही थी, और ताजी घटना गांव जंडवाला बिशनोईयां के खेतों मे हिरण हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ व उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व मे सी आई ए डबवाली, एंटी नारकोटिक सैल डबवाली, साईबर सैल डबवाली, की पुलिस टीमें गठित की गई थी जो गठित की गई टीमों नेअपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए आरोपी सलाम पुत्र सूबा साधक निवासी नवा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान को काबू करने मे सफलताहासिल की है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षकडबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 23.12.24 को जीव रक्षा टीम के चन्द्र मोहन बिश्नोई निवासी गाँव गंगा जिला सिरसा ने मोबाइल फोन पर सूचना दी की गांव जंडवाला बिश्नोईयां के आशा खेड़ा रोड के पास देशकमल नम्बरदार निवासी गांव जंडवाला बिश्नोईयां के खेतों में अज्ञात शिकारियों द्वारा एक काला हिरण को रात्रि समय मार दिया है जो शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत प्राप्त होने पर अभियोग नंबर 604/24 धारा9,39,49,51,54/ 1954 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्टर करके अलग से स्पेशल टीम गठित की गई जो गठित की गई टीमों ने आज अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी सलाम को काबू किया गया है । मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद सलाम पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है । काबू किये गये आरोपी सलाम उक्त को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व अन्य वारदातों बारेजानकारी हासिल की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई