राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसीतां में वीर बाल दिवस मनाया , साहिबजादों के बलिदान से हमें अपने धर्म व मानवता की रक्षा करने की प्रेरणा मिलती है: डा. निर्मल सिंह
डबवाली-गांव मसीतां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 'वीर बाल दिवसÓ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रिंसिपल डॉ निर्मल सिंह ने पौधरोपण करके की। इस दौरान बच्चों के बीच सिख इतिहास व साहिबजादों की शहीदी से संबंधित पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, कविता, भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इस अवसर पर संबोधन में प्रिंसिपल डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान से हमे शिक्षा लेनी चाहिए कि किस तरह मुसीबतों को झेलते हुए निडरता और उत्साह से हमें अपने धर्म व मानवता की रक्षा करनी चाहिए। साहिबजादों ने छोटी आयु में ही जुल्म न सहकर प्राण न्यौछावर करना उचित समझा। उनकी यह शहीदी हम सबको देश के लिए प्राण तक दे देने की प्रेरणा देती है। इस अवसर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पूजा ,द्वितीय महकदीप, तृतीय मनप्रीत रहे। गीत और कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमनजोत कौर, द्वितीय स्थान काजल, तृतीय स्थान एकनूर व खुशी ने व सांत्वना पुरस्कार जैस्मिन ने पाया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम अर्जुन कुमार ,द्वितीय रजनदीप कौर ,तृतीय मोनिका व सांत्वना पुरुस्कार मनप्रीत सिंह ने हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा ,गुरशरण व सैमुअल, द्वितीय स्थान अकबीर, नवजोत और काजल तथा तृतीय स्थान गुरजोत रमनदीप व हरप्रीत ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका गणित प्रवक्ता सोनू बजाज, भौतिक प्रवक्ता प्रिया शर्मा व हिंदी अध्यापक दिनेश मोंगा ने निभाई। क्विज मास्टर व मंच संचालन का कार्य नरेश शर्मा ने बखूबी किया। सभी बच्चों में लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर नरेश गोठवाल, शंकर लाल,संदीप, सुखदेव सिंह,डॉ दिलबाग सिंह, डॉ सतपाल सिंह, ममता रानी, प्रदीप कौर, ज्योति बाला, राजिंदर सहारण, लवलीन, सरोज, एकता, विजय व अन्य उपस्थित थे।
Labels:
education
No comments:
Post a Comment