हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की वोटर लिस्ट में धांधलेबाजी होने का अंदेशा, सिख संगतों में रोष,वोटर लिस्टों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए: मलकीत सिंह पन्नीवाला
डबवाली-हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की वोटर लिस्ट में उन लोगों को भी वोटर के तौर पर शामिल किया गया है जिनके ना तो सिर पर केश हैं और न ही दाढ़ी रखी हुई है। इससे मैनेजमेंट कमेटी के सिख सदस्यों में रोष पाया जा रहा है। मंगलवार को सदस्यों ने कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मलकीत सिंह पन्नीवाला के नेतृत्व में बैठक कर विरोध दर्ज करवाया।
इस संबंध में मलकीत सिंह खालसा ने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की जो वोटर लिस्ट जारी हुई है उसे देखने से यह स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के वोट भी बना दिए गए हैं जो केशधारी नही हैं। अनेक वोटरों ने तो दाढ़ी-मूछ तक नहीं रखी हुई है। ऐसे लोग किस प्रकार सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी में वोटर के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि वोटर लिस्टों में फर्जी वोटरों को जानबूझकर शामिल किया जा रहा है ताकि चुनावों में उनका इस्तेमाल किया जा सके और केशधारी सिखों के वोटर नहीं बनाए जा रहे। अनेक लोगों द्वारा फार्म भरकर देने के बावजूद उनके नाम वोटर लिस्टों में नही हैं। अनेक सिख ऐेसे भी जो फार्म लेकर घूम रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने अंदेशा जताया कि वोटर लिस्टों में ऐसे लोगों को शामिल करने के लिए कोई साजिश चल रही है, इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। जो भी गलत वोट लिस्टों में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं उन्हें तुरंत काटा जाए और अन्य वोटरों की भी पहचान की जानी चाहिए ताकि कोई फर्जी वोटर लिस्ट में न रहे। बीलएलओ की ड्यूटी गांव गांव में लगाई जाए ताकि हजारों सिख अपने वोट बनवाने से वंचित न रहें। इस मौके पर जसविंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, इकबाल सिंह, दर्शन सिंह, हरचरण सिंह व अन्य सिख संगत के लोग मौजूद थे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment