अबूबशहर ठेके पर लूट की वारदात करने की कोशिश करने के मामले में सल्पिंग तीसरा आरोपी काबू कर भेजा जेल
डबवाली 17 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली मे काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक (मु.) डबवाली श्री किशोरी लाल व उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे सी आई ए स्टाफ डबवाली व ANC डबवाली की एक टीम गठित की गई । जो आज सी आई डबवाली टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए वारदात में सल्पिंग आरोपी जशन उर्फ तारू पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी अबूबशहर को काबू कर जेल में बंद करवाने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 12.12.24 को टेकचन्द पुत्र मनसा राम निवासी बनवाला जिला सिरसा की दरखास्त पर गांव अबूबशहर मे उनकी फर्म APS BUILDERS के नाम से वर्ष 2024-25 मे अंग्रेजी शराब ठेका का लाइसेंस लेकर दुकान खोली हुई हैं । जिस पर सेल्समैन गौतम कुमार व नीतीश कुमार काम करते हैं । जो रात के समय कुछ बदमाश लूट के इरादे से अपने हाथों मे हथियार कापा, कुल्हाड़ी, राड लिए हुए ठेके का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे । यह पूरी घटना CCTV कैमरा मे कैद हो गई । जिस पर अभियोग नम्बर 593/24 धारा 3(5), 309(5) BNS थाना सदर डबवाली दर्ज रजिस्टर किया गया था । जांच के दौरान दो आरोपी पहले से काबू किये जा चुके है और तीसरे आरोपी जशन उर्फ तारू उक्त को काबू करके जेल भेजा गया है ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment