ट्रैफिक पुलिस डबवाली ने स्कूल बसों को किया चेक , दिये आवश्यक निर्देश
डबवाली 18 दिसम्बर । डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस डबवाली ने स्कूल बस हादसो को देखेते हुऐ निजी स्कूलों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए स्कूल छुट्टी के बाद वापस जा रही स्कूल बसों को चेक किया गया और बस चालकों को आवश्यक हिदायत दी गई ।
इस संबंध में डबवाली यातायात प्रभारी ने बताया कि गोल चौक पर नाकेबंदी करके स्कूली बसों की जांच का अभियान चलाया गया । जिसके तहत कुछ स्कूली बसों में वर्दी, हेल्पर व आग बुझाने वाले सिलेंडर ,बीमा, सीट बेल्ट, फिटनेस प्रमाण पत्र व प्राथमिक सहायता बॉक्स अपने साथ रखने की हिदायत दी गई । उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की जांच के लिए चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्कूल बस संचालकों को चेतावनी दी कि हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस,चालक का फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ प्राथमिक सहायता बॉक्स की दुरुस्त व्यवस्था सहित स्कूली बसों के नियमों को पूरा नहीं किया गया तो चालान काटे जाएंगे।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment