खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास ने किया दो दिवसीय मार्शल आर्ट फेस्टिवल का शुभारंभ,खिलाड़ियों के बीच हुए दिलचस्प मुकाबले, जीते पुरस्कार

डबवाली-भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से सम्मानित कारगिल शहीद कैप्टन सुमित राय की स्मृति में दो दिवसीय मार्शल आर्ट फेस्टिवल आज शुक्रवार को खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में शुरु हो गया। इसके उद्घाटन समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर खेल आयोजन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खालसा स्कूल के प्रिंसिपल हर्षविंद्र सिंह बराड़ ने की। विशिष्ट अतिथियों में कैप्टन सुमित राय के गुरूभाई सुखविंद्र सिंह बिंजरावत, प्रिंसिपल दिनेश मोंगा, प्रिंसिपल प्रोमिला बिश्नोई, प्रिंसिपल निर्मल सिंह व गणित प्राध्यापक सोनू बजाज, प्राध्यापक कृष्ण कायत, प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह, राजकुमार शास्त्री, रक्तदाता नवीन नागपाल व अध्यापक विनीत बजाज शामिल हुए।
संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में खेलों के प्रति रूचि पैदा होगी है। खासतौर पर मार्शल आर्ट सीखकर लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ता है एवं वे अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम बनती हैं। स्वात एसोसिएशन की महासचिव परमजीत कौर ने बताया कि इस मार्शल आर्ट फेस्टिवल में सुल्तान मार्शल आर्ट एकेडमी डबवाली, सूर्य मार्शल आर्ट एकेडमी गंगा के अलावा इंडियन हैरिटेज स्कूल नीलियांवाली, ट्रयू एजूकेशन स्कूल मोडी, सरस्वती स्कूल, किड्स किंगडम स्कूल, सतलुज स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, सरकारी स्कूल पक्का कलां, मेरीलैंड स्कूल व प्राइमरी स्कूल ढाणी गुरू जमभेश्वर के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पहले दिन विभिन्न मुकाबलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुकाबलों का दौर रविवार को भी जारी रहेगा। इस मौके नी ट्रयू एजुकेशन स्कूल मोड़ी में डीपीई जगतार सिंह ने मंच संचालन किया। मौके पर कोच जगतार सिंह लखुआना, सोनू रानी, धर्मवीर ढाणी लखुआना, अरजिंदर कौर, लक्ष्मी गांव डबवाली, राजिंदर सिंह गांव डबवाली, विजेंदर सिंह व अनिता रानी आदि मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई