खुईया नेपालपुर में हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी को किया काबू कर लूट की राशि का बरामद
आरोपी के खिलाफ पहले से 07 मामले चोरी के भी दर्ज है
डबवाली 18 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि जिला डबवाली मे काफी दिनों से लूट व स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए उप-पुलिस अधीक्षक (मु.) डबवाली श्री किशोरी लाल व उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे सी आई ए स्टाफ कालांवाली व ANC डबवाली की एक टीम गठित की गई । जो आज सी आई कालांवाली टीम ने अपने महत्वपूर्ण गुप्त सुराग जुटाते हुए गांव खुईयां नेपाल पुर में हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी बंटी सिंह पुत्र हरदीप सिंह वासी गांव लकड़ावाली थाना बडागुढा जिला सिरसा को काबू करके आरोपी के कब्जे से वारदात में लूटी गई राशि को बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन IPS ने बताया कि दिनांक 30.09.24 को धर्मपाल पुत्र जगमाल वागडी निवासी खुईया देपालपुर की शिकायत पर, की वह अपनी मोटरसाइकिल पर गांव पन्नीवाला मोटा से अपने गांव खुईया देपालपुर जा रहा था । जब वह बीच रास्ते पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर तीन नोजवान लङके आये और उन्होने अपना मोटरसाइकिल उसके मोटरसाईकिल के आगै लगा कर रोक लिया जो उनमे दो लड़कों ने अपने हाथो मे डण्डे ले रखे थे और तीनों ने आते ही उसे मोटरसाइकिल पर ही दबोच लिया और धमकी दी की तेरे पास पैसे वगैरह जो भी सामान है उन्हे दे दो नहीं तो उसे जान से मारेंगे । जो तीनो आरोपियों द्वारा उसके साथ मार पिटाई करके उसका एक मोबाईल फोन व रूपये छीनकर ले जाने पर अभियोग न. 182 दिनांक 30-9-2024 धारा 309(4) BNS थाना औंढा दर्ज रजिस्टर किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी बंटी सिंह उक्त ने अपने साथियों कमल वा साहिल के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था । जांच के दौरान सीआईए कालांवाली टीम ने साईबर सेल की सहायता से आरोपी बंटी के साथियों को पहले से काबू करके बन्द जेल करवाया जा चुका है । आरोपी बन्टी के खिलाफ 07 मामले चोरी के दर्ज है । आरोपी के कब्जे से वारदात में लूटी गई राशि 1,000 रूपये बरामद किये गये है । आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर थाना सिरसा व सिविल लाइन सिरसा में की गई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को भी कबूला है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment