जिला पुलिस ने रैम्बो व शेरू (डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता)की मदद से नाका देसू मलकाना पर की वाहनों की चैकिंग
डबवाली 17 दिसम्बर । पुलिस प्रवक्ता डबवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक, पंचकूला के निर्देशानुसार हरियाणा के हर जिला मे नारकोटिक्स मादक पदार्थ के अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय-2 अपराधियों पर शिकंजा कसने मे डॉग स्क्वायड मददगार साबित हुये है। डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) जिसकी नस्ल लैबरा डोर, नाम रैम्बो व शेरु है। जिनको नारकोटिक्स ( मादक पदार्थ) तस्करी करने वालो को काबू करने की ट्रेनिंग दी गई जिसमें नारकोटिक्स (मादक पदार्थ) शामिल हैं। इनकी ट्रेनिंग आई टी बी पी भानू पचंकुला (राष्ट्रीय स्वान प्रशिक्षण केन्द्र ) में हुई। इस ट्रेनिंग में शेरू व रैम्बो को नारकोटिक्स (मादक पदार्थ) के सम्बन्ध में स्पैशल ट्रेनिंग दी गई है शेरु व रैम्बो को नशीले पदार्थों को सूंघ कर पता लगाने के लिए ट्रेंड किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि शेरु व रैम्बो की मदद से पुलिस जिला पुलिस ने नाका देसू मलकाना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा नशा तस्कर या तो डबवाली छोड़ दे या नशे का कारोबार । पुलिस अधीक्षक ने कहा की शेरू व रैम्बो डॉग स्क्वायड (खोजी कुत्ता) की मदद से अब यह चैकिंग लगातार जारी रहेगी ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment