मुक्तसर साहिब: बस स्टैंड पर पब्लिक मीटिंग, लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा
मुक्तसर साहिब,–पजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संपर्क कार्यक्रम के तहत श्री मुक्तसर साहिब के बस स्टैंड पर एक पब्लिक मीटिंग आयोजित की गई। एसएसपी श्री तुषार गुप्ता की दिशा-निर्देशों पर यह कार्यक्रम डीएसपी (CAW & C) नवीन कुमार के नेतृत्व में हुआ!
इस मीटिंग में हरिके कलां, बरीवाला और वड़िंग गांवों के प्रमुखों सहित लगभग 60 लोग शामिल हुए। मौके पर एसआई गुरमेल कौर, एसआई जसबीर सिंह, हेड कांस्टेबल चरनजीत कौर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएसपी नवीन कुमार ने युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि समाज और देश की तरक्की के लिए युवाओं का योगदान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपराध या नशे के कारोबार में लिप्त है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
जनता को अपराध और नशे को रोकने में सहयोग देने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौकीदार रखने की भी अपील की। नशे की किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 80549-42100 या पंजाब पुलिस चंडीगढ़ हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर दी जा सकती है।
Labels:
punjab
No comments:
Post a Comment