महिला थाना पुलिस डबवाली Safe City कैंपेन के तहत जगह-जगह पर जाकर कर रही बच्चों को साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध, नशा बारे जागरुक

डबवाली 12 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे महिला थाना सब इंस्पेक्टर कमला देवी ने अपनी टीम के साथ सेफ सिटी कैंपेन के तहत डबवाली में सेफ सिटी कैंपेन के तहत छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला विरुद्ध अपराध, नशा बारे व 112 app के महत्व के बारे व यातायात बारे जागरूक कर रही है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी शीला देवी ने बताया कि उनकी टीम जिला डबवाली में जगह-जगह जाकर बच्चों को बाल अपराध,नशा व साइबर अपराध व छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में जागरूक कर रही है । इस अभियान के तहत उप निरीक्षक कमला देवी, PSI प्रीति के साथ पुरी टीम रेलवे एरिया,स्कूल-कॉलेज व हॉटस्पॉट एरिया में बच्चों व महिलाओं को अपराधों के बारे में जागरूक कर रही है ।
महिला थाना प्रभारी ने आगे बताया कि उनकी टीम ने जनसंपर्क में मिली शिकायतों का तुरंत समाधान किया है और बच्चों व महिलाओं से कहा कि वे बिना किसी डर व झिझक के अपनी समस्याएं हमें बता सकते हैं । उन्होंने कहा कि उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई