मोबाईल रिपेयरिंग दुकान से चोरी के मामले में वांछित आरोपी को काबू कर भेजा जेल ,आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 03 मोबाईल बरामद

डबवाली 27 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालावली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौंकी कालांवाली ने अपने महत्व पुर्ण सुराग जुटा कर आरोपी श्रवण सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी खैरा कला जिला मानसा पजाबं को काबु करने मे बडी सफलता हासिल की है । आरोपी से चोरी शुदा 3 मोबाईल बरामद किए गऐ है ।
इस संबंध में प्रभारी पुलिस चौंकी कालांवाली सहायक उप नि. राममेहर सिंह ने बताया कि दिनांक 01.12.2024 को रंजीत सिंह पुत्र मदन लाल निवासी लकड़ावाली जिला सिरसा की शिकायत पर कि उसने आरा रोड कालांवाली पर जीत मोबाइल के नाम से मोबाइल रिपेयर व नए मोबाइल बेचने की दुकान कर रखी है जो शाम को वह 7:00 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया । अगले दिन सुबह उसके पड़ोसी ने बताया कि उसकी दुकान का शटर खुला है और सेंटर लॉक टूटा पड़ा है । उसने दुकान को चेक किया तो उसकी दुकान से जो मोबाइल रिपेयर होने के लिए आए हुए थे, चोरी हुए मिलने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान आरोपी श्रवण को काबू करके आरोपी के कब्जे से 3 चोरीशुद्वा मोबाईल बरामद कर कब्जा पुलिस में लिये गये है । मामले में एक आरोपी काला सिंह पहले से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिससे भी 09 मोबाईल बरामद किये गये थे । आरोपी श्रवण को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई