डबवाली यातायात पुलिस का अभियान: 1 जुगाड़ वाहन और 5 मोटरसाइकिल जब्त, 30 चालान किए

डबवाली, 22 जनवरी 2025

डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जुगाड़ वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना कालांवाली और थाना शहर डबवाली ने अवैध रूप से तैयार किए गए 1 जुगाड़ वाहन (फिटर) और ट्रिपल राइडिंग के 5 मोटरसाइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत इम्पाउंड किया है। इसके अलावा 30 वाहनों के चालान काटे गए हैं, जिनमें ट्रिपल राइडिंग, हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट और नो-पार्किंग उल्लंघन शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोग अपने वाहनों को मॉडिफाई करवा कर सड़क पर चलाते हैं, जो न केवल गैर-कानूनी है बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों के लिए भी बड़ा खतरा पैदा करता है। जुगाड़ वाहनों में लोहे की रॉड या पाइप लगे होते हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। ऐसे वाहनों से हादसे होने पर बीमा दावा भी नहीं किया जा सकता, जिससे वाहन चालक और अन्य लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे जुगाड़ वाहनों का उपयोग न करें, क्योंकि ये चालक के नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं और बड़ी सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


4o

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई