लाखों रूपये की 102.06 ग्राम हेरोइन ( चिट्टा ), कार सहित दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को किया काबू आरोपियों पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले है दर्ज
डबवाली 27 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने सक्ता खेड़ा टोल प्लाजा के पास से 102.06 ग्राम हेरोईन ( चिट्टा ) व कार आई-20 सहित दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये नशा तस्करों की पहचान मंगी लाल पुत्र जगदीश निवासी 16 AMP अमरपुरा जालू खाट थाना संगरिया व सुखदीप सिंह उर्फ गैरी पुत्र गुरमेल सिंह रामदासिया निवासी नाथवाना थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि दिनांक 26.01.2025 को उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत मुख्यालय के नेतृत्व में प्रभारी एएनसी स्टाफ सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिये गांव सकता खेड़ा टोल प्लाजा पर चौटाला साइड से आने वाले व्हीकलो को चेक कर रहे थे । जो करीब 30/35 व्हीकल चेक किये तो एक गाडी मार्का हुंडई आई-20 रंग सफेद टोल पर आकर रुकी । जो उस गाड़ी में 2 व्यक्ति बैठे थे , एक चालक था और दूसरा कंडक्टर साइड वाली सीट पर बैठा था । जो टोल पर गाड़ी के चालक ने सामने खड़ी पुलिस की गाडी को देखकर अपनी गाड़ी वापिस मोडने लगा तो प्रभारी सुरेश कुमार को गाडी में बैठे व्यक्तियों के पास नशीले पदार्थ का शक होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से गाडी को चारो ओर से घेरकर खिडकी खोलकर गाडी चालक व कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू करके उनकी तलाशी ली तो गाडी के गियर लीवर के पास एक सफेद रंग के मोमी लिफाफे में हेरोइन बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में अभियोग न. 29 दिनांक 26.01.2025 धारा 21 B/61/85 NDPS Act. दर्ज रजिस्टर किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है और आरोपी खुद भी नशे करने के आदि है । जो आरोपी पंजाब से नशा लेकर आते हैं और संगरिया व डबवाली क्षेत्र में छोटी मात्रा में आगे सप्लाई भी करते है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क हेरोईन ( चिट्टा ) से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
आरोपी मंगीलाल के खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं--
1. मु. नं. 63 दिनांक 30.01.2022 धारा 34/323/506 भा.न.स. थाना संगरिया ।
2. मु. नं. 165 दिनांक 23.03.2017 धारा 365/323/427 व SC,ST ACT थाना संगरिया ।
3. मु. नं. 51 दिनांक 25.01.2025 धारा 21 B, 29 NDPS ACT थाना संगरिया में वांछित है ।
आरोपी सुखदीप के खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं-
1. मु.न. 237/2023 धारा 21 B NDPS ACT थाना सदर डबवाली ।
No comments:
Post a Comment